भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब राज्य भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 से पार हो गई है। पिछले दो दिन में 187 केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर यह संख्या 4173 हो गई है। अब तक प्रदेश भर के 52 में से 42 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं। राज्य में 144 लोगों की मौत हो चुकी है और 2004 लोग स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक 4208 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 3977 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 44 की सेंपल रिजेक्ट हो गए है।
मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा संक्रमित जिला इंदौर है जहां यह आंकड़ा बढ़कर 2016 हो गई है। वहीं भोपाल में 858, उज्जैन -269, जबलपुर -147, खरगोन -95, ग्वालियर 31, रतलाम 28, मुरैना 25, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, धार 89, रायसेन 65, खंडवा 85, बुरहानपुर 60, मंदसौर 56, देवास 56, होशंगाबाद 37, नीमच 38, बड़वानी 26, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड 8, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, सीधी, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। वहीं धार, खरगोन, रतलाम और देवास में तीन-तीन मरीज मिले। धार जिले के धरमपुरी में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले। इन्हें मिलाकर अब जिले में संख्या बढ़कर 89 हो गई है।
बुरहानपुर जिले में बुधवार को कोरोना का ब्लास्ट हो गया। जहां एक साथ 35 नए मामले सामने आए। जिले का सबसे संक्रमित एरिया रास्तीपुरा, फिर पाटीदार कॉलोनी, बुधवारा और शाहपुर क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 96 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है, वहीं 14 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 76 का इलाज चल रहा है।