चीन में कोरोना के 15 नए मामले दर्ज, 12 केस स्पर्शोन्मुख के

बीजिंग/वुहान चीन में कोरोना वायरस के 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12 मामले स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) दर्ज किए हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (National Health Commission- NHC) के मुताबिक तीन नए मामले घरेलू स्तर पर प्रसारित हुए हैं, जिनमें दो लिओनिंग प्रांत में और एक जिलिन प्रांत में बताया गया है।

अब तक चीन में 82 हजार 9 सौ 29 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 101 लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है। वहीं चीन में कोरोना संक्रंमण से मरन वालों का आंकड़ा 4 हजार 6 सौ 33 हो गया है।