आजमगढ़ : कोटवा में 3 दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
प्रेस नोट
आजमगढ़ 10 जनवरी– नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र आजमगढ़ आयोजित 03 दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 आरके सिंह (वरिष्ठ सस्य वैज्ञानिक), डॉ0 रणधीर नायक (वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक) एवं डॉ वीके सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक) द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विकास खण्डों से 40 युवाओ को प्रतिभाग करने का मौका मिला है। मुख्य अतिथि द्वारा युवाओ को संबोधित करते हुए समाज और देश के विकास में युवाओं के महत्तवपूर्ण योगदान के बारे मे अवगत कराया गया और बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को समय पालन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के साथ-साथ समुदाय के विकास से संबंधित सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनने की आवश्यकता है।
जिला युवा अधिकारी श्री संजीव सिंह ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सत्र नियोजन की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक श्री अंगद सिंह यादव द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण में युवाओं को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे कि वह अपने समाज के विकास में बेहतर योगदान दे सकें।
उक्त अवसर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बृजेश, वैभव, ललिता, साधना, अनीता मौजूद रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-10.01.2023——–