प्रेस नोट
आजमगढ़ 10 जनवरी– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय प्रगति के डाटा फीडिंग में सतर्कता रखें। उन्होंने कहा कि 75, 76 एवं 77 प्रतिशत रैंकिंग वाले विभाग रैंकिंग में सुधार करते हुए 80 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाना सुनिश्चित करें। लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों के टेल तक सिल्ट सफाई सुनिश्चित कराते हुए नहरों के टेल तक फसलों की सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने की फोटो सहित सत्यापित सूची उपलब्ध कराई जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नई सड़कों के निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत आदि कार्यां के लिए तत्काल निविदा कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में सुधार लाते हुए तत्काल छुटे हुए पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में पात्र किसान योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप शत प्रतिशत गोवंश को संरक्षित कराएं। उन्होंने कहा कि गौ-आश्रय स्थल पर अस्थाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए बांस, बल्ली, पॉलिथीन एवं तिरपाल लगाकर कम से कम 100 पशुओं को संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि ठण्ड से पशुओं को बचाने के लिए अलाव एवं पुराने बोरों से काऊकोट बनवाकर पहनाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में चारा, पानी, भूसा आदि की कमी न होने पाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी गौ-आश्रय स्थलों की मानिटरिंग सुनिश्चित कराते हुए सूचना प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश को पकड़ने के लिए कैटिल कैचर खरीदने के लिए अनुमोदन ले लिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों एवं पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि कोटेदारों से अंत्योदय कार्ड होल्डर की सूची लेकर गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो हेल्थ वैलनेस सेंटर बन गए हैं, उसे तत्काल क्रियाशील किया जाए तथा परिवार नियोजन का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में एनआरएचएम की गाइडलाइन के अनुसार दवाओं की उपलब्धता एवं सहायता के लिए कॉल आने पर तत्काल रिस्पांस किया जाए। उन्होंने आईसीडीएस को निर्देशित किया कि प्रत्येक सीडीपीओ स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को विटामिन की गोलियां का वितरण एवं टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए द्वितीय किस्त समय से जारी करना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों की बाउंड्रीवाल, पानी, शौचालय एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर मानक के अनुरूप मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाए।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने आरईएस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, सामूहिक विवाह योजना, वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, दुग्ध, वानिकीकरण, यूरिया की उपलब्धता एवं उद्योग बंधु आदि विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, परियोजना निदेशक श्री केके सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी श्री जीडी मिश्र, कृषि, समाज कल्याण, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी एवं सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-10.01.2023——–