आजमगढ़ : कृषक बंधू जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना ईकेवाईसी यथा शीघ्र अनिवार्य रूप से करा लें – उप कृषि निदेशक

प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 जनवरी– उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के सम्मानित कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा जारी व्यवस्था के अनुसार योजनान्तर्गत पात्र सभी लाभार्थी पी0एम0 किसान पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना ईकेवाईसी यथा शीघ्र अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर स्वयं के मोबाईल/कम्प्यूटर द्वारा ईकेवाईसी का विकल्प चुनकर पर ओे0टी0पी0 आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, अथवा निकटतम जन सेवा केन्द्र के माध्यम से भी बायोमैट्रिक सत्यापन द्वारा अवशेष ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के योजनान्तर्गत पंजीकृत कुल 756437 कृषकों के सापेक्ष 226427 कृषकों को ईकेवाईसी कराना अवशेष है।
उप कृषि निदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि योजनान्तर्गत कृषकों के आगामी किस्तों का भुगतान का तरीका बैंक खातों के विवरण के अनुसार न होकर एन0पी0सी0आई0 द्वारा संरक्षित आधार सीडेड डाटा के अनुसार होगा। यह पर्याप्त सम्भावना है कि जिन किसानों ने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार एवं एन0पी0सी0आई0 लिंक न कराया हों, ऐसी दशा में यह किसान आधार बेस्ड पेमेंट व्यवस्था के अनुसार पात्र होनें के बावजूद भी किस्त पाने से वंचित रह जायेगें। किसान भाई अपने सम्बन्धित बैंक खाते को आधार एवं एन0पी0सी0आई0 लिंक अवश्य करा लें। जिससे वे योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-11.01.2023——–

Slot
VIRAL88