आजमगढ़ : युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कृषि विज्ञान केंद्र आजमगढ में किया गया

प्रेस नोट
आजमगढ़ 11 जनवरी– नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ के तत्वाधान में 03 दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कृषि विज्ञान केंद्र आजमगढ में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय पालन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के साथ-साथ समुदाय के विकास से संबंधित सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनने पर बल दिया गया। समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले 40 युवाओं को बैग, प्रमाण पत्र व शील्ड दिया गया।
जिला युवा अधिकारी श्री संजीव सिंह ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 आरपी सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि आज के किसान व युवा मशरूम की खेती कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। डॉ0 वीके सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक ने प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया।
समाजसेवी व समाजिक कार्यकर्ता राम अवतार स्नेही ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखे गए गुण को अपने जीवन मे ग्रहण कर युवा आगे बढ़े। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक श्री अंगद सिंह यादव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर नागेश्वर यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बृजेश यादव, वैभव चौरसिया, ललिता, साधना, अनीता गुप्ता, सोनाली आदि मौजूद रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-11.01.2023——–