आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया चक मुर्तुजा में हौसला बुलन्द चोरों ने हार्डवेयर की दुकान व आटा चक्की के दुकान को देर रात निशाना बनाया और लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
दरअसल, इस कड़ाके की ठंड में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गई है। पुलिस सिर्फ मुकदमा दर्ज करने तक ही समिति रह गई है। ताजा मामला ग्राम चकियाँ चक निवाशी अशोक कुमार सिंह पुत्र राम सकल की स्थानीय मार्केट में हार्डवेयर व मोबिल की दुकान है और बगल में करीब 100 मीटर दूरी पर ओमप्रकाश सिंह की आटा चक्की है जहाँ शातिर चोरों ने पहले आटा चक्की पर रखे अनाजों पर हाथ साफ किया और वहीं से सरिया लेकर अशोक कुमार के हार्डवेयर व मोबिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का समान उठा ले गए।
वहीं बगल में सोए बुजुर्ग ओमप्रकाश बाथरूम करने उठे तो देखा की अज्ञात सायकल खड़ी है व आटा चक्की पर रखे अनाज बिखरे पड़े है और दरवाजे पर लगा ताला टूटा देख शोर मचाया शुरू किया। आवाज सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणो ने थाने को सूचना दी जहाँ मौके पर डायल 112 व थाना प्रभारी बिजय प्रताप सिंह घटनास्थल पहुँच कर मामले की छानबीन की। वहीं पीड़ित अशोक कुमार ने घटना की लिखित सूचना दीदारगंज थाने पर देकर थाना प्रभारी से मुकदमा पंजीकृत कर चोरों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।