आजमगढ़। शहर के मातवरगज मुहल्ले में मांटेसरी शिक्षा समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण व अन्य लाई चूरा व गरीब बच्चों में स्वेटर वितरित किया गया।
खाद्य सामग्री का वितरण किया गया समिति के सचिव सोनल श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों की निस्वार्थ सेवा करना पुण्य का काम है। इस भीषण सर्दी में गरीब, असहाय, मजबूरो में कंबल व खिचड़ी से संबंधित सामग्री दिया गया। उन्होंने कहा कि त्यौहार उन लोगों के लिए घर बनाना जरूरी है। समिति द्वारा ऐसे छोटे बच्चों में कपड़ा भी वितरित करता रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आकाश पांडेय, राकेश बनवाल, राजीव रुंगटा, जया श्रीवास्तव, सारिका सिंह, निरुपमा पाठक, अनीता सिंह, एडवोकेट सौरभ श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव अमित सिन्हा आदि उपस्थित रहे।