आजमगढ़ : जिला सूचना कार्यालय में उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत इम्तेयाज अहमद की माता का आज निधन
प्रेस नोट
आजमगढ़ 12 जनवरी– जिला सूचना कार्यालय आजमगढ़ में उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत श्री इम्तेयाज अहमद की माता का आज निधन हो गया। वह लम्बे समय से बिमार चल रही थीं। उनकी उम्र लगभग 90 वर्ष थी।
श्री इम्तेयाज की माता के निधन पर सूचना कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। समस्त कर्मचारियों ने उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-12.01.2023——–