विदिशा: विदिशा में तेज रफ्तार बाइक ट्रक से जा टकराई, जिसके चलते बाइक सवार ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंस गया। इसी बीच वहां से निकल रहे कलेक्टर डॉ पंकज जैन वहां रुके, और उन्होंने ट्रक के नीचे फंसे युवक को बाहर निकलवाया।
बता दें कि कलेक्टर ने पहले तो युवक को ट्रक से निकलवाया। इस बीच उन्होंने घायल युवक से बातचीत कर उसकी हौसला अफजाई भी की। एक्सीडेंट में घायल युवक को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर पंकज जैन इससे पहले भी कटनी कलेक्टर रहते हुए अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश कर चुके हैं। जब वे कटनी में थे तो वहां उन्होंने अपनी बच्ची का दाखिला आंगनवाड़ी में करवाया था जिसकी सरहाना चारों ओर हुई थी। बता दें कि कलेक्टर डॉ पंकज जैन न्यूरोसर्जन भी हैं।