भदोही : 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का किया गया आयोजन
प्रेस~विज्ञप्ति
जनपद भदोही
◆74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का किया गया आयोजन
◆मा0 मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी भदोही द्वारा ली गयी परेड की सलामी
◆मा0 मुख्य अतिथि के साथ पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा किया गया परेड का निरीक्षण
◆श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक भदोही को “शौर्य के आधार पर” प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) व मुख्य आरक्षी चालक अभय कुमार यादव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से किया गया सम्मानित
◆अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट/मानवीय कार्य करने वाले कुल-152 पुलिस कर्मियों व आमजन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
◆आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूर्वा गौरांग व वामा सारथी पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा द्वारा पुलिस और कर्मचारियों अधिकारियों के परिवार के बच्चों व कर्मचारियों के साथ पतंग महोत्सव का किया गया आयोजन
◆मा0 जिला जज व सीजीएम महोदय भी परिवार सहित रहे मौजूद, पतंगबाजी का उठाये लुफ्त
आज दिनांक 26.01.2023 को 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।
मा0 मुख्य अतिथि श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली गयी। मुख्य अतिथि के साथ डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। भव्य परेड के आयोजन के दौरान जनपद पुलिस/प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित अतिथिगण, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, पत्रकार-बन्धु तथा विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इस मौके पर मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन के उपरांत पुलिसकर्मियों सहित सामाजिक सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। मा0 मुख्य अतिथि द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना किया गया।लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा किए गए भव्य परेड की प्रसंशा व सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।
गणतंत्र दिवस वर्ष 2023 के अवसर पर श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही को “शौर्य के आधार पर” प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) व मुख्य आरक्षी चालक अभय कुमार यादव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से मा0 मुख्य अतिथि द्वारा अलंकृत करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट/मानवीय कार्य करने वाले कुल-152 पुलिसकर्मियों व आमजन के सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
*कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूर्वा गौरांग धर्मपत्नी श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व वामा सारथी पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा धर्मपत्नी डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सभी कर्मचारियों के परिवार और पुलिस परिवार के बच्चों व कर्मचारियों के साथ पतंग महोत्सव का आयोजन कर बच्चों व कर्मियों के साथ पतंगबाजी का लुफ्त लिया गया। मा0 जिला जज व सीजेएम महोदय भी परिवार सहित मौजूद रहे और पतंगबाजी का लुफ्त उठाये।