आजमगढ़ : स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को रखा जायेगा मौनधारण
प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जनवरी– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने बताया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे 02 मिनट का मौन धारण करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त के क्रम में उन्होने कहा कि 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। जहां कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10ः59 बजे से 11ः00 बजे तक बताये जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11ः02 बजे से 11ः03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो, वहां यह कार्यविधि अपनाई जाए। सिगनल (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। विगत में यह देखा गया है कि यद्यपि कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता है, परंतु आम जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिये बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है।
जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया है कि शहीद दिवस को पूरी गम्भीरता के साथ बनाया जाय।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.01.2023——–