एक बहतरीन मेंटलिस्ट, आजतक चैनल पर एंकर स्वेता सिंह से मुम्बई से Live, कहा कि आप अपने स्टूडियो में बैठी अपने दिमाग में किसी पुराने फ्रैंड का नाम सोच लीजिए जिसका नाम आपने ज्यादा किसी को बताया ना हो, स्वेता ने नाम सोचा, सुहानी शाह ने अपनी स्लेट पर एक नाम लिखा और स्वेता से कहा कि आप जो नाम सोच रही थीं उसे सबको बता दीजिए, स्वेता सिंह ने Divya नाम बताया, उस दौरान वो स्लेट सुहानी शाह ने Live कर रखी थी और स्वेता सिंह के नाम बताने से पहले ही Divya लिख दिया था, सुहानी ने स्लेट को पलटा तो सबने देखा Divya लिखा था,
बात बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पर चल रही थी
सुहानी शाह ने बताया कि जो बाबा लोग चमत्कार करते हैं हम भी कर सकते है लेकिन कैसे करते हैं ये नहीं बता सकते क्योंकि ये एक कला है, अगर हम magician इस कला को बताने लगेंगे तो सारी दुनिया के magicians का धंधा चौपट हो जाएगा लेकिन इन बाबाओं ने इसे अंधविश्वास का धंधा बना लिया है
Suhani Shah ❤️