न्यूयॉर्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के 4,438,569 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 301,888 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस संक्रमण से 1,581,920 लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच दुनिया के तमाम मुल्क अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लॉकडाउन में राहत देने की तैयारियों में जुट गए हैं।
ईरान ने व्यापारिक सीमाओं को खोला
ईरान ने अफगानिस्तान को जोड़ने वाली महिरौद और डोगराउन की सीमा को व्यापार के लिए फिर से खोल दिया है। वहीं ईरान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित सिस्तान और बलूचिस्तान सीमा को भी खोल दिया गया है।
सिडनी में कैफे और बार खुले
ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत न्यू साउथ वेल्स में शुक्रवार से कैफे और बार खुल गए। सिडनी इसी प्रांत का सबसे बड़ा शहर है। उधर, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने कहा है कि अकेले अप्रैल महीने में छह लाख लोगों की नौकरी गई है। पीएम स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि लोगों को आगे और भी बुरी खबरें सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।
जून तक कोरोना मुक्त हो सकता है लंदन
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित एक विश्लेषण के अनुसार, जून तक लंदन कोरोना मुक्त हो सकता है। विश्लेषण में कहा गया है कि जब 23 मार्च को लॉकडाउन का एलान हुआ था तो प्रतिदिन लगभग 200,000 संक्रमण के नए मामले आ रहे थे, लेकिन अगले महीने तक इसमें नाटकीय कमी आने की उम्मीद है।
स्लोवेनिया ने खुद को कोरोना मुक्त घोषित किया
स्लोवेनिया पहला ऐसा यूरोपीय देश बन गया है, जिसने खुद के कोरोना मुक्त होने की घोषणा की है। शुक्रवार को सरकार ने कहा कि कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है और अब असाधारण स्वास्थ्य उपायों की आवश्यकता नहीं है। यहां की सरकार ने यूरोपीय यूनियन के देशों के लोगों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं।
न्यूयॉर्क प्रांत के पांच शहरों में लॉकडाउन से छूट
लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट के तहत न्यूयॉर्क प्रांत के पांच शहरों में शनिवार से कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल क्षेत्र में कामकाज शुरू हो गया। बता दें कि कोरोना महामारी से न्यूयॉर्क प्रांत सर्वाधिक प्रभावित है। यहां पर 343,051 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि सेंट्रल न्यूयॉर्क, द नार्थ कंट्री, फिंगर लेक्स, सदर्न टियर और मोहॉक वैली में लॉकडाउन से चरणबद्ध छूट दी गई है। उन्होंने कहा, ‘इसका यह मतलब है कतई नहीं है कि समस्या खत्म हो गई है। इसका मतलब यह है कि हमने इस समस्या को नियंत्रित किया है और हमारी जिम्मेदारी है कि इसे फिर से फैलने नहीं दें।’
भर्ती मरीजों में आई कमी
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि शहर वायरस के संक्रमण से निपटने में दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। प्रतिदिन संदिग्ध कोरोना मरीजों के भर्ती होने में कमी आई है। यह संख्या 78 से 59 हो गई है। आइसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी 561 से 517 हो गई है। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या भी प्रतिदिन 13 फीसद से घटकर 11 फीसद रह गई है।
2.60 लाख से ज्यादा हुई रूस में मरीजों की संख्या
मुफ्त में एंटी बॉडी टेस्ट की शुरुआत के बाद रूस में संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। पिछले चौबीस घंटे में वहां संक्रमण के 10,598 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह वहां संक्रमित मरीजों की संख्या 262,843 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में 113 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 2,418 हो गई है।
देश मौतें संक्रमित
अमेरिका 86,942-1,458,243
ब्रिटेन 33,614-233,151
इटली 31,368-223,096
फ्रांस 27,425-178,870
स्पेन 27,459-274,367
ब्राजील 13,999-203,165
बेल्जियम 8,959-54,644
ईरान 6,902-116,635
चीन 4,633-82,933
रूस 2,418-262,843