अम्बेडकरनगर : बस में सवार युवक पर दबंगों ने किया हमला

Place—Ambedkar Nagar

Date—08-02-23

Report–Asha Ram Verma

Mobile—9452011410-8588082411-8090009200

Slug बस में सवार युवक पर दबंगों ने किया हमला

 

एंकर_बेखौफ दबंगों बस में घुस कर एक युवक पर धावा बोल दिया।दबंगों ने ईंट से उसके सर पर प्रहार किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है।

 

मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि प्रशांत चतुर्वेदी नामक युवक इलाहाबाद जाने के लिए एक प्राइवेट बस में सवार हुआ,युवक का आरोप है कि वह सीट पर बैठा था कि चार पांच लोग आ गए और उसको मारने लगे,कुछ लोग हाथ मे ईंट लेकर मारा जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई है।पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत आलापुर पुलिस से किया है।

बाइट-प्रशांत चतुर्वेदी घायल युवक