ब्यूरो प्रमुख, अरुण सोनी, भदोही
जहां जिला प्रशासन डिप्टी सीएम के अगवानी में जुटी थी वहीं मुख्यालय मार्ग पर शराब पीकर युवक आतंक मचा रहा था काफी देर बाद पहुंची पुलिस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
एंकर खबर भदोही जिले से है जहां बुधवार को गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज- ज्ञानपुर मार्ग के थानीपुर पेट्रोल पंप के सामने दिन में ही आने जाने वालों को तोड़फोड़ मारपीट कर आने तक मचा रहे अमित सिंह निवासी अनरिकपुरा गोपीगंज को चौकी इंचार्ज मनोज राय अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंच कर हिरासत में ले लिया है।
मालूम हो की गोपीगंज ज्ञानपुर मार्ग के थानीपुर पेट्रोल पंप के पास पिछले दो दिनों से सड़क पर आकर आने जाने वाली टेंपो और गाड़ियों पर ईट पत्थर मारकर लोगो को परेशान कर रहा था। इसी तरह बुधवार को भी लोगो को गालियां और पत्थर मारकर परेशान कर रहा था। जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज मनोज राय को दी गई। अपने हमराही के साथ पहुंच कर उसे पकड़कर थाना ले आकर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही में जुट गए। उसके पकड़े जाने पर स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने राहत की सांस ली।