ट्रस्टों से सोना लेने के बयान पर घिरे पृथ्वीराज चव्हाण, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी; अब सफाई दी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के कोरोना संकट के दौरान देश के सभी धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोने के भंडार का इस्तेमाल करने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। इस बयान को लेकर भाजपा अब चव्हाण पर हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की तुलना मुगल आक्रमणकारियों से की है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस को जमकर कोसा। देखते ही देखते ट्वीटर पर  #CongressEyesTemplesGold ट्रेड करने लगा। विवाद बढ़ता देख अब पूर्व सीएम ने अपनी सफाई में कहा है कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। वह ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव नया नहीं है। जब भी राष्ट्रीय आर्थिक संकट आता है, तो प्रधानमंत्री सोना संग्रह करने का सहारा लेते हैं।

जानें- क्या कहा था चव्हाण ने

चव्हाण ने कहा है, ‘पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन सवाल पूछा गया है कि सरकार इन संसाधनों को कैसे जुटाएगी। मैंने सुझाव दिया था कि सरकार विभिन्न व्यक्तियों और धार्मिक ट्रस्ट से उनके पास पड़े बेकार सोने को जमा करने के लिए कहे।’

ANI

@ANI

Anti-social elements twisted it out of context&tried to project that I had targetted a particular religion. I’m going to take up with appropriate legal authorities. My suggestion was nothing new. Whenever there’s a national economic crisis, PMs resorted to collect gold: P Chavan https://twitter.com/ANI/status/1261166739154337793 

ANI

@ANI

PM Modi had announced an economic revival package of Rs 20 Lakh Cr. But questions have been asked as to how govt will raise these resources. I had suggested that govt ask various individuals&religious trust to deposit idle gold lying with them: Ex-Maharashtra CM Prithviraj Chavan

Twitter पर छबि देखें
114 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उन्होंने कहा कहा कि कुछ लोगों ने इसे संदर्भ से बाहर कर दिया और ऐसा दिखाने की कोशिश की कि मैंने एक विशेष धर्म पर टिप्पणी की थी। अब मैं इसको लेकर उचित कानूनी प्राधिकारियों के साथ काम करने जा रहा हूं और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। मेरा सुझाव कोई नई बात नहीं थी। जब भी कोई राष्ट्रीय आर्थिक संकट आता है तो देश के प्रधानमंत्री सोने का संग्रह करने का सहारा लेते हैं।’

भाजपा हुई हमलावर

इसे लेकर भाजपा के पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने पृथ्वीराज से सवाल किया है कि क्या सोनिया गांधी ने उनसे ये मांग करने के लिए कहा है।

Kirit Somaiya

@KiritSomaiya

Prithviraj Chavan has asked Government of India must take over gold of All Mandirs. Will he clarify Whether Sonia Gandhi ji, Congress, Congress ruled State Governments/Chief Ministers have supported his demand?? @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra @ChDadaPatil

एम्बेडेड वीडियो

250 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

वहीं, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं की तुलना मुगल आक्रमणकारियों से की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मुझे कभी संदेह नहीं था कि कांग्रेस और मुगल आक्रमणकारियों में कोई अंतर है जिन्होंने मंदिरों को लूटा।