लखीमपुर खीरी : अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर , दो की मौत 3 गंभीर घायल 

 

 

 

लखीमपुर खीरी, ढखेरवा धौराहरा मार्ग पर कांति देवी इंटर कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर , दो की मौके पर दर्दनाक मौत , 3  गंभीर घायल होने की सूचना l सीoएचoसी रमियाबेहड़ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी रेफर किए गए l