जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। कश्मीर के बड़गाम के अरिजल खानसैब में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया है, जहां से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जहूर वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आतंकी जहूर वानी लश्कर के एक अन्य आतंकी यूसुफ कांतारू का करीबी सहयोगी बताया जाता है। पुलिस के अनुसार इस ठिकोन में हथियारों के साथ गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों चार और आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी लश्कर के आतंकियों को शरण देने के अलावा उन्हें रसद सामाग्री उपलब्ध कराते थे।
पुलिस के मुताबिक ये ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में सक्रिय था। उन्होंने बताया कि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। ऐसा कहा जा रहा है कि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।