अलीगढ़। जिले में कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा स्थित इस्लाम नगर में मां-बेटियों की आत्महत्या की मूल वजह मां को बेटियों की शादी की चिंता सताना सामने आ रहा है। हालांकि अभी इस पर अधिकारिक मोहर नहीं लग रही है। मगर अब तक की जांच व आस-पड़ोस के लोगों से हुई बातचीत में यही तथ्य सामने आया है। अब तक की जांच से उजागर हो रहा है कि बीमार मां बहुत जल्द अपनी दोनों बेटियों की शादी करना चाहती थी।
उसे चिंता थी तो कहीं कल को कुछ हो गया, तो जवान बेटियों का क्या होगा। वे इस दुनिया में किसके सहारे अकेली रहेंगी। इसे लेकर कुछ जगह से रिश्तों की बात भी चली। मगर दहेज की बात सामने आने के कारण टल गई। ऐसे में वह बेहद परेशान थी कि वह दहेज जुटाना तो दूर घर व अपनी बीमारी का खर्च तो पूरा नहीं कर पा रही। ऐसे में बेटियों की शादी कैसे कर पाएगी। इसे लेकर अक्सर वह जिक्र भी किया करती थी।

माना जा रहा है कि इन्हीं बातों से अवसाद में रहने के कारण महिला ने यह कदम उठाया। हालांकि अभी पुलिस अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। जांच की बात कही जा रही है। साथ में फॉरेंसिक साक्ष्यों की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है। बता दें कि बुधवार देर शाम इस्लाम नगर में एक बीमार महिला ने अपनी दो बेटियों को खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और खुद खा लिया। इससे तीनों की मौत हो गई।