आजमगढ़ : बिलरियागंज पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार

थाना बिलरियागंज पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

➡️ दिनांक 10.03.2023 को उपनिरीक्षक मुखराज यादव मय फोर्स के साथ भीमबर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि भीमबर नहर पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा हैं, जिसके पास अवैध तमंचा हैं। कही जाने के फिराक में साधन का इन्तजार कर रहा हैं। यदि जल्दी किया जाय तो तमंचे के साथ पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराह के साथ भीमबर नहर पुलिया के पास पहुँचकर खडे व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकड लिया गयाह
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम सोनू यादव पुत्र बलिहारी यादव ग्राम भगवानपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताय। जिसके जामा तलाशी से 01 तमंचा .303 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .303 बोर प्रतिबंधित बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
सोनू यादव पुत्र बलिहारी यादव ग्राम भगवानपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी
01 अवैध तमंचा .303 बोर
01 अदद कारतूस .303 बोर
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 102/2023 धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास
2. मु0अ0सं0 74/2018 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 117/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 139/2018 धारा 41/411/413/414/467/468/ भा0द0वि0 थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 121/2018 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महराजगंज आजमगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 102/2023 धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 मुखराज यादव थाना बिलरियागंज मय हमराह।