भारत की तरफ से इन 6 खिलाड़ियों ने अपने T20I डेब्यू मैच में हासिल किया है ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

नई दिल्ली। भारत क्या किसी भी देश का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का इतिहास लंबा नहीं है, क्योंकि इसकी शुरुआत लगभग हर देश ने साल 2006 के आस पास की है। तब से लेकर अब तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच खिताब अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में हासिल किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।

भारत की तरफ से जिन 6 खिलाड़ियों ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया है, उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, गेंदबाज प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, अक्षर पटेल, बरिंदर सरन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का नाम शामिल है। इनमें से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को छोड़ दिए जाए तो बाकी खिलाड़ी मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टी20 मैच साल 2006 में खेला था, जबकि आखिरी मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2019 को खेला है। प्रज्ञान ओझा ने अपना पहला टी20 मैच 2009 में खेला था, जबकि आखिरी मैच साल 2010 में खेला था। महज 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्रज्ञान ओझा ने अपने पहले ही टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए थे और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।

एस बद्रीनाथ की बात करें तो उनके साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्याय नहीं किया, क्योंकि उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें 43 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच जीता था, लेकिन फिर कभी खेलने का मौका नहीं मिला। इनके बाद नाम अक्षर पटेल का आता है, जिन्होंने 2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

वहीं, बरिंदर सरन ने अपने करियर में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से पहले ही मैच में उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था, जबकि अगले मैच के बाद से वे टीम से बाहर कर दिए गए है। भारत के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करते हुए नवदीप सैनी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया है। पिछले साल सैनी ने टी20 डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

डेब्यू T20I मैच में मैन ऑफ द मैच खिताब पाने वाले भारतीय खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक

प्रज्ञान ओझा

एस बद्रीनाथ

अक्षर पटेल

बरिंदर सरन

नवदीप सैनी