यह बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ गया है, अतरौलिया में मौजूद है, संपर्क करें

आवश्यक सूचना:
यह बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ गया है । जो नगर पंचायत अतरौलिया के सब्जी मंडी में गोविंदा मोबाइल शॉप के बगल में बैठा है जिसकी उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष है तथा जो सफेद रंग की शर्ट और हाफ चेक दार रेड कलर की सादरी पहना हुआ है तथा जिसने लाल बड़े चकदार की पैंट पहना हुआ है
अपना नाम पता बताने में असमर्थ है। अतः किसी को भी इस गुमशुदा बालक की सूचना मिले तो तत्काल सम्पर्क करें।