आज चौथे चरण की घोषणाएं करेंगी वित्त मंत्री, अन्य सेक्टर्स को मिल सकती है राहत

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से संबंधित चौथे चरण की घोषणाएं करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस पैकेज का एलान किया था। वित्त मंत्री बुधवार से लगातार इस पैकेज से जुड़ी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से साझा कर रही हैं। पहले दिन उन्होंने लॉकडाउन से प्रभावित MSME सेक्टर के लिए कई राहत उपायों की घोषणा की। सीतारमण ने गुरुवार को प्रवासी मजदूरों, किसानों और स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर कई अहम एलान किए। वहीं, शुक्रवार को वित्त मंत्री ने किसानों एवं पशुपालकों को राहत देने के लिए 11 घोषणाएं की। इनमें से आठ घोषणाएं कृषि एवं पशुपालन संबंधी जरूरी ढांचे के विकास और तीन एलान प्रशासनिक सुधार से जुड़े हुए थे।

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉक डाउन से प्रभावित सेक्टर्स के लिए सरकार ये घोषणाएं कर रही है। Press Information Bureau के एक ट्वीट के मुताबिक वित्त मंत्री शनिवार शाम चार बजे इस आर्थिक पैकेज से जुड़ी और जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देंगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अन्य सेक्टर्स के लिए राहत भरे उपायों की घोषणा कर सकती हैं।