आजमगढ़ : 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन सड़कों की डीएम ने की समीक्षा

नोट
आजमगढ़ 16 मार्च– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों एवं 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं जारी की गई धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यां को गुणवत्तायुक्त पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 90 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यां को 31 मार्च तक पूर्ण कर हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को राजकीय बालिका छात्रावास अजमतगढ़ तथा राजकीय बालिका छात्रावास बनकट को त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मल्टीपरपज सीड स्टोर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मार्टीनगंज के हास्टल निर्माण आदि कार्यां को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगांव, राजकीय पालीटेक्निक फूलपुर पवई के कार्यां को 31 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दियें जिलाधिकारी ने यूपी सिडको को ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक खाद एवं रसद विभाग की प्रयोगशाला कुछ समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सीएनडीएस को मल्टीपरपज सीड स्टोर को जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर कराए जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य को जारी की गई धनराशि के सापेक्ष पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता सहित संबंधिक विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.03.2023——–

नोट
आजमगढ़ 16 मार्च– सदस्य संयोजक, जिला गंगा समिति/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आजमगढ़ श्री जीडी मिश्र ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली द्वारा, प्रत्येक वर्ष की भांति प्रदेश के समस्त जनपदों में ’गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम दिनांक 16 से 31 मार्च, 2023 को मनाया जाने का निर्देश दिये गए है। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण के लिए जन-जागरूकता को बढ़ाना है। अभियान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य सामाजिक रूप से प्रासंगिक कारणों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराना व गंगा नदी को स्वच्छ रखने की भावना विकसित करना है।
इस क्रम में जिला गंगा समिति आजमगढ़ द्वारा गंगा की सहायक नदी घाघरा व तमसा नदियों के विभिन्न घाटों पर व परिषदीय विद्यालयो में ’गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में मनाया जायेगा। इस अवसर पर गंगा-आरती, श्रमदान, गंगा शपथ/गंगा संकल्प, क्विज प्रतियोगिता/वाद-विवाद प्रतियोगिता/चित्रकला प्रतियोगिता तथा घाटों की सफाई सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.03.2023——–