AZAMGARH : अधिक से अधिक खाता खोलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 28 मार्च– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई।
नाबार्ड द्वारा संचालित एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत जिले में 4 ऋण आवेदन स्वीकृत एवं वितरित किये जा चुके है तथा कुल 3 आवेदन बैंक स्तर पर लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड को निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित कराएं। वित्तीय समावेशन योजना के प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि दिसंबर 2022 तक आजमगढ़ जनपद में वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत 2036552 खाते खोले गए हैं, जिसमे 1726360 खाते सक्रिय है, जो की कुल खातों का 84.77 प्रतिशत है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बैंक जन धन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक खाता खोलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। इसी के साथ है जिलाधिकारी ने सभी बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि शासकीय योजनाओं में सभी स्वीकृत ऋणों में वितरण सुनिश्चित करें, साथ ही सभी ऋण खाते, जिनमें ऋण वितरण अभी पूर्ण या आंशिक रूप से शेष हैं, उनमें वितरण करें, ताकि जिले के ऋण स्तर में वृद्धि हो सके। उन्होंने समस्त बैंकों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी ने जिला ऋण योजना के अंतर्गत बैंकों के कार्य निष्पादन की समीक्षा करते हुए समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि तिमाही स्तर पर समीक्षा करते हुए इस वर्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाएं एवं पोर्टल पर ससमय अपडेट करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि योजनांतर्गत स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष शत प्रतिशत आवेदकों को लोन दिया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंक का स्तर पर लंबित बैंक लिंकेज पत्रावलियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर नीधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बैंकर्स अपने स्तर से समस्त शाखाओं को निर्देश देने के साथ-साथ लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें एवं उद्यमी मित्र पोर्टल पर स समय अपडेट करते रहें, जिससे जिले की प्रगति में और सुधार हो सके। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को समय से आंकड़े उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों को आवेदक से एक बार बात कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अच्छे कार्य करने वाले बैंकां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.03.2023——–