नोट
आजमगढ़ 28 मार्च– माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री संजीव शुक्ला जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशन में दिनांक 15 अप्रैल, 2023 को अपरान्ह 02 बजे से दिन शनिवार को आरबीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर, आजमगढ़ में किया जा रहा है। इस विशेष लोक अदालत में आरबीट्रेशन के वादों से सम्बन्धित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
श्री सौरभ सक्सेना, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि न्यायालय में लम्बित चल रहे आरबीट्रेशन दादों को पक्षकार सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं, वादकारियों को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है कि आरबीट्रेशन से संबंधित विशेष लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर उक्त मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करायें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.03.2023——–