आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त रणधीर यादव को “मादक पदार्थ तस्कर माफिया ” के रूप में किया चिन्हित

प्रेस-विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त रणधीर यादव को “मादक पदार्थ तस्कर माफिया ” के रूप में किया चिन्हित

➡दिनांक- 28.03.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त रणधीर यादव पुत्र स्व0 परमा यादव निवासी कम्हरिया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को “मादक पदार्थ तस्कर माफिया” के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
➡ अभियुक्त रणधीर यादव उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो अल्प धन अर्जित करने की आकांक्षा में अवैध गांजा की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
➡इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु “मादक पदार्थ तस्कर माफिया के रूप में चिन्हित किया गया है।