आजमगढ़ : कोतवाली जीयनपुर पुलिस ने मारपीट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली जीयनपुर पुलिस ने मारपीट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पूर्व की घटना का विवरण – दिनांक 11/01/2023 को वादी लक्ष्मण यादव पुत्र रमायन यादव निवासी ग्राम चंगईपुर (जोलहापुर) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षियों द्वारा पुवाल जलाने की बात को लेकर वादी मुकदमा के पिता द्वारा मना करने पर मां बहन की गाली देते लाठी डण्डा से मारना पिटना जिससे प्रार्थी के पिता रमायन यादव के सर पर चोट आना व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2023 धारा 323/504/506 भादवि बनाम1. नागेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव 2. धर्मेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासीगण चंगईपुर (जोलहापुर) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आदि पंजीकृत है जिसकी विवेचना उ.नि. शंकर कुमार यादव द्वारा की जा रही है । दौरान विवेचना साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा – 308,427 भादवि की बढोत्तरी की गयी । विवेचना के क्रम मे –
गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक- 31/03/2023 को उ.नि. शंकर कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. नागेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव 2. धर्मेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासीगण चंगईपुर (जोलहापुर) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को चगईपुर मोड के पास से समय करीब 14.17 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0स0 34/2023 धारा 323,504,506,308,427 भादवि0 थाना जीयनपुर आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास- मु0अ0स0 34/2023 धारा 323,504,506,308,427 भादवि0थाना-जीयनपुर आजमगढ़ ।
बरामदगी – घटना मे प्रयुक्त एक अदद लाठी ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. नागेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव
2. धर्मेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासीगण चंगईपुर (जोलहापुर) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.उ.नि. शंकर कुमार यादव मय हमराह थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।