आजमगढ़ : निजी विद्यालयों द्वारा वसूली गयी फीस का 15 प्रतिशत वापस न किये जाने पर ‘आप’ विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

प्रेस विज्ञप्ति

 

आज दिनांक 01-04-2023 दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के द्वारा प्रदेश सचिव पंचायत प्रकोष्ठ श्री कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद के आदेश कोविड 19 के दौरान निजी विद्यालयों द्वारा वसूली गयी फीस का 15 प्रतिशत वापस न किये जाने पर विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा  । मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रान्त महासचिव श्री राजन सिंह ने कहा कि कोविड  काल के दौरान 2020-21 के सत्र में अभिभावकों से वसूले गए स्कूल फीस का 15% स्कूल फीस वापस करना होगा । माननीय न्यायालय ने निजी विद्यालयों को फीस लौटाने के लिए 2 महीने का समय दिया था जो कि बीत चुका है लेकिन किसी भी निजी विद्यालय ने हमारे जिले के अंदर फीस वापसी का काम अभी तक शुरू ही नहीं किया है और प्रदेश सचिव पंचायत प्रकोष्ठ श्री कृपाशंकर पाठक के कहा कि माननीय न्यायालय ने साफ-साफ कहा है जो बच्चे उसी स्कूल में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं उनसे कोविड के दौरान वसूली गई फीस का 15% फीस अगले सत्र में एडजस्ट किया जाये  और जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं उनको उनका रूपया लौटाने का आदेश दिया है। इस संबंध में सेकेंडरी बोर्ड ने भी जिओ जारी कर दिया है लेकिन इसका अनुपालन जिले में निजी विद्यालयों द्वारा आज तक कहीं भी नहीं हो रहा है और निजी विद्यालय धड़ल्ले से अगले माह व सत्र की फीस वसूल रहे हैं और फीस ना देने पर या लेट होने पर छात्रों तथा अभिभावकों का खुलेआम शोषण भी कर रहे हैं । और अभिभावकों व छात्रों का शोषण जारी रहा तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर आंदोलन को बाध्य होगी उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।

 

इस अवसर पर जिला संगठन मन्त्री राजेश कुमार सिंह, अनुराग यादव, रामरूप यादव, उमेश यादव, इसरार अहमद, अन्नु राय, रमेश मौर्य, तनवीर रिजवी, आरिफ खान, राजेश यादव, संजय यादव, एडकेट एम.पी. यादव, विपिन राय, बाबू राम  आदि लोग शामिल रहे

 

 

 

 

रविन्द्र यादव

 

जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी आजमगढ़