आजमगढ़ : जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत डीएम ने जनपद में कराए जा रहे कार्यों की फेजवाइज समीक्षा की

प्रेस नोट
आजमगढ़ 01 अप्रैल– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के द्वारा प्रत्येक घरों को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जनपद में कराए जा रहे कार्यों की फेजवाइज समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि ट्यूबवेल बोरिंग एवं ड्रिलिंग के कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पम्पिंग प्लांटो एवं एफएचटीसी के कार्यों को तेजी से कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाटर टेस्टिंग एवं लोवरिंग के कार्य पूर्ण करें। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कराए जा रहे कार्यों की जियो टैगिंग फोटो भेजना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निश्चित समय में गुणवत्तायुक्त कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां पर पाइप डालने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं, वहां पाइप डालने के बाद गड्ढे को सही तरीके से समतल कर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने विभाग एवं कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि जमीन की उपलब्धता से संबंधित कोई समस्या या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो, मुख्य विकास अधिकारी, संबधित उप जिलाधिकारी व संबंधित खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में लाकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास परिषद, गोवर्धन रिसर्च फाउंडेशन, कंचन जन कल्याण समिति, सुषमा फाउंडेशन, निर्धन कल्याण समिति तथा महक वेलफेयर सोसाइटी को ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक, महिला बैठक कर व प्रभात फेरी आदि के द्वारा लोगों को पानी की महत्ता बताते हुए पानी का कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता तथा विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-01.04.2023——–