पूर्व की घटना –
दिनांक 01.04.23 को आवेदक संजय राय पुत्र स्व0 इन्द्रजीत राय निवासी ग्राम जिवली थाना बरदह आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि, दिनांक 19.03.2023 समय लगभग शाम 07.00 बजे ग्राम गौरा बादशाहपुर से ग्राम जिवली आते समय सूर्या ढाबा के पास दो मोटर साईकिल से 04 अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक का मोबाईल VIVO Y 15 S नं0 9161182890 जीओ आईएमईआई नं0 865666052562420 व 865666052562438 लेकर चले गये जिसमे एक मोटर साईकिल का नं0 UP62BH5866 है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 126/23 धारा 382 भा0द0वि0 बनाम दो मोटर साईकिल पर सवार 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 02.04.23 को उ0नि0 कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा अभियुक्त दरोगा राजभर पुत्र रामभवन राजभर निवासी बड़गहन थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को एक अदद मोबाइल विवो Y15S जिसका IMEI नं0- 865666052562438 , 865666052562420 व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर नं0- UP 62 BH 5866 के साथ जिवली तिराहे के पास से समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के बयान व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,473,34 भादवि की वृद्धि की गयी व निम्न अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया- 1 दरोगा राजभर पुत्र रामभवन राजभर निवासी बड़गहन थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 2. सुजीत उर्फ टुनटुन पासी पुत्र साचू उर्फ दिमाकी 3. मंगल यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासीगण ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 126/23 धारा 382,411,473,34 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त –
दरोगा राजभर पुत्र रामभवन राजभर निवासी बड़गहन थाना बरदह जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
1- एक अदद मोबाइल विवो Y15S जिसका IMEI नं0- 865666052562438 , 865666052562420
2- एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर नं0- UP 62 BH 5866
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0 नि0 कमला यादव, उ0 नि0 जुबैर अहमद मय हमराह थाना बरदह जनपद आजमगढ