बृजेश गुप्ता | महाराजगंज |
महराजगंज भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर इमीग्रेशन की टीम ने एक तिब्बती युवक को गिरफ्तार किया । पकड़े गए तिब्बती युवक के पास से फर्जी भारतीय वोटर कार्ड बरामद हुआ देश में एनआरसी मुद्दे को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश मे विरोध चल रहा है और यूपी में भी धारा 144 लगा हुआ है वहीं भारत नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी कर रही है । आज जब नेपाल से भारत में आ रहे एक तिब्बती युवक को इमीग्रेशन की टीम ने रोका और उसकी जांच की तो उसके पास से फर्जी भारतीय वोटर कार्ड बरामद हुआ जिसके बाद युवक से कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह तिब्बत का निवासी है