थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पूर्व की घटना—
प्र0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि गैंगलीडर सोनू यादव उर्फ सुनील यादव पुत्र स्व0 हौसिला यादव स्थानी पता – ग्राम फुलवरिया दुल्हूपूर थाना कटका अम्बेडकरनगर अपने सहअभियुक्त सदस्यो रामू निषाद पुत्र रामबली निषाद स्थायी पता दुल्हपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा शातिर किस्म के अपराध किये जाते हैं । इनका एक संगठित गिरोह है । अभियुक्त अपने गिरोह के साथ मिलकर वाहनो की चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी है । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 187/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 19.04.2023 को निरी0 अपराध नवल किशोर सिहं मय हमराह द्वारा अभियुक्त रामू निषाद पुत्र रामबली निषाद निवासी दुल्हूपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर उम्र 23 वर्ष को रोडवेज परिसर से समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
मु0अ0सं0 187/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- रामू निषाद पुत्र रामबली निषाद निवासी दुल्हूपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर उम्र 23 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
रामू निषाद पुत्र रामबली निषाद निवासी दुल्हूपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर उम्र 23 वर्ष
1-अपराध सं0- 337/21 धारा 379/411/413/414/419 /420/ 467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
2-अपराध सं0- 397/21 धारा 379/411/413/414/419 /420/ 467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
3-अपराध सं0- 414/21 धारा 379/411/413/414/419 /420/ 467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
4-अपराध सं0- 058/22 धारा 379/411/413/414/419 /420/ 467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
5-अपराध सं0- 074/22 धारा 379/411/413/414/419 /420/ 467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
6-अपराध सं0- 091/22 धारा -411/413/414/419 /420/ 467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाले टीम का विवरण
निरी0 अपराध नवल किशोर सिहं व उ0नि0 कौशल कुमार पाठक मय हमराह थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़