प्रेस-विज्ञप्ति
जनपद-भदोही
दिनांक-20.04.2023
◆श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानपुर व थाना कोइरौना का किया गया वार्षिक निरीक्षण
◆पुलिस लाईन स्थित विभिन्न शाखा/कार्यालय, परिसर,मेस, स्टोररुम व शस्त्रागार आदि का भ्रमण कर, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
◆पुलिस लाईन स्थित भोजनालय के प्रबंधक द्वारा पुलिसकर्मियों को उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध कराने व एचसीएमटी के कार्यों की, की गई सराहना
◆मेस प्रबंधक व एचसीएमटी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने हेतु दिए गए निर्देश
◆क्वार्टर गार्द के आस-पास पुलिसकर्मियों के बैरक व आवास की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर प्रतिसार निरीक्षक को दी गई सख्त हिदायत
◆थाना कोईरौना के कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए अभिलेखों के रखरखाव, अध्यावधि हेतु दिए गए सख्त निर्देश
◆थाना कार्यालय, परिसर व भोजनालय आदि का भ्रमण कर साफ-सफाई हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
◆थाना परिसर में खड़े वाहनों व अभियोगों से सम्बंधित मालों का किया जाए नियमानुसार निस्तारण
◆थाना कोईरौना पर नियुक्त ग्राम चौकीदारों को साफा व टार्च वितरित कर किया गया सम्मानित
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर श्री आर0 पी0 सिंह द्वारा जनपद के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक-20.04.2023 को पुलिस लाईन ज्ञानपुर व थाना कोईरौना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जवानों से शस्त्र हैंडलिंग व रख रखाव के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर क्राइम प्रोटेक्शन किट, मेडिकल किट, दंगा निरोधक उपकरण एवं हूटर/फ्लैशर लाइट को चेक किया गया। अग्निशमन दल के वाहनों को चेक किया तथा डॉग स्क्वायड का निरीक्षण कर डॉग हैंडलर को मानक के अनुरूप डाइट प्रबधंन व नियमित ट्रेनिंग कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित विभिन्न शाखा/कार्यालय जिसमें प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, गार्द रूम,वर्दी स्टोर, मेस, मनोरंजन कक्ष, उपयोगी एवं अनुपयोगी संपत्ति का निरीक्षण, परिवहन शाखा, परिवहन शाखा गैरेज, जवानों के बैरिक, शौचालय, स्नानागार, आर ओ वाटर, डायल 112, पुलिस लाईन परिसर, गणना कार्यालय, व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया। कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रवालियों के सही रखरखाव व अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। स्टोर रुम में सामानों के बेहतर रखरखाव हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया। पुलिस लाईन सहित थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस लाईन स्थित भोजनालय के प्रबंधक द्वारा पुलिसकर्मियों को उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध कराने व एचसीएमटी के कार्यों की सराहना की गई। मेस प्रबंधक व एचसीएमटी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने हेतु निर्देश दिए गए। क्वार्टर गार्द के आस-पास पुलिसकर्मियों के बैरक व आवास की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर प्रतिसार निरीक्षक को सख्त हिदायत दी गई।
थाना कोईरौना के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, बैरक, मेस, शौचालय आदि का भ्रमण कर कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, रजिस्टरों का अवलोकन तथा थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।उपस्थित उपनिरीक्षकगण से से शस्त्र अभ्यास कराया गया तथा एंटी राइड गन के सम्बंध में पूछताछ की गई। चुनाव से सम्बंधित तैयारियों के संबंध में जानकारी कर थाना परिसर में खड़े वाहनों के नियमानुसार निस्तारण कराने तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओ के समयबद्ध निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
थाना कोईरौना पर नियुक्त ग्राम चौकीदारों को साफा व टार्च वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।