अतीक अशरफ हत्याकांड : तीनों हत्यारों की मुलाकात एनसीआर में हुई थी

अतीक अशरफ हत्याकांड से जुड़ी इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर,  तीनों हत्यारों की मुलाकात एनसीआर में हुई थी

दिल्ली में असद को शरण देने वाले और असद के 3 मददगार में कहीं ये तीनों आरोपी तो नहीं,

मददगार के तौर पर किसी करीबी ने तो नही इनको असद के पास भेजा होगा,

असद की मुखबिरी और अतीक की हत्या में इन तीनो की भूमिका आ रही है सांमने,
[3:25 pm, 20/04/2023] Ashok Verma: लखनऊ

माफिया अतीक के हश्र से खौफ में मोस्टवांटेड,

माफिया मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से लगाई गुहार,

माफिया मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने की गुहार लगाई,

मोस्टवांटेड सूची के अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही ने भी किया सरेंडर,

कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की अर्जी पर दिया निर्देश,

2 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मुख्तार की पेशी,