आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने गोवध में संलिप्त रहें 05 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

प्रेस- विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने गोवध में संलिप्त रहें 05 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

आज दिनांक- 22.04.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध में संलिप्त रहें 05 अपराधियों के विरूद्ध थाना जहनागंज, दीदारगंज, अहरौला व थाना अतरौलिया की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है-

1. जहानागंज- संतोषी पासी पुत्र रामपलट पासी निवासी बबुरा समस्तीपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (गोवध) 04बी
2. जहानागंज- संतोष यादव पुत्र निरंजन यादव निवासी समस्तीपुर, थाना जहानागंज, आजमगढ़ (गोवध) 03बी
3. दीदारगंज- अब्दूर रहमान पुत्र इस्तिपाक अहमद निवासी चितारामहमूदपुर, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ (गोवध) 05बी
4. अहरौला- खुशरब्बे पुत्र जमालुद्दीन निवासी सोफीगढ़, थाना अहरौला, आजमगढ़ (गोवध) 02 बी
5. अतरौलिया- परमहंस सिंह उर्फ रंगबहादुर सिंहपुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह निवासी भगतपुर, थाना अतरौलिया, आजमगढ़ (गोवध) 05 बी