भोपाल: मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 4,977 तक पहुंच गया। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 248 पहुंच गया है।।
यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन और इंदौर एवं बुरहानपुर में एक—एक मरीज की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 100 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 47, भोपाल में 38, बुरहानपुर में 10, खरगोन, जबलपुर एवं खंडवा में आठ—आठ, देवास में सात, मंदसौर में पांच, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन, धार में दो और नीमच, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 92 नये मामले आये हैं। भोपाल में 38, उज्जैन में 33, ग्वालियर में 10 एवं देवास में चार नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,470 हो गई है, जबकि भोपाल में 992, उज्जैन में 329, जबलपुर में 175, खरगोन में 99, धार में 96, रायसेन में 65, खंडवा में 96, बुरहानपुर में 149, मंदसौर में 60, देवास में 62, होशंगाबाद में 37, नीमच में 50, ग्वालियर में 58, बड़वानी एवं मुरैना में 29—29 और रतलाम में 28 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के कुल 52 में से 45 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 की चपेट में हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2,326 लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 को लेकर इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,403 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,03,898 लोगों की कोविड—19 की जांच की जा चुकी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











