जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना खेतासराय का किया गया वार्षिक निरीक्षण

आज दिनांक-22.05.2023 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना खेतासराय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हैल्प डेस्क,कम्प्यूटर रूम,थाना परिसर,मैस,बैरक,मालखाना, कार्यालय,रजिस्टरों के रख-रखाव,उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को चेक किया गया और सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये।