ग्वालियर में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान के ऊपर बने कमरों में फंसे 3 परिवार, 7 लोगों की मौत
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे पर स्थित एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई है। इस दुकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरों में 3 परिवार रहते थे। आग लगने के कारण तीनों परिवार बच्चों के साथ फंस गए। जिसमें बच्चों समेत 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसे में मारे गए लोगों में 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।
वहीं ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के समय शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। जिसके कारण दुकान के ऊपर बने मकान में रह रहे तीन परिवार वहीं फंसे रह गए. सहायक अधीक्षक जयरोग्य अस्पताल ने इस घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 2 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस द्वारा लोगों को निकाला गया। शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।