आजमगढ़, 23 मई 2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया| मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सोमवार की देर शाम आयोजित समारोह में सीएमओ ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने में एंबुलेंसकर्मियों का बेहद ही महत्वपूर्ण योगदान है| कोई भी जरूरतमंद जिले में 102 या 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर इस सेवा का लाभ ले सकता है| उन्होंने 108 एवं 102 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि आकस्मिक स्थिति में अपनी सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही कराना और जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ और सुरक्षित चिकित्सालय पहुँचना जैसे इनके अच्छे कार्य की वजह से भी मातृत्व शिशु मृत्यु दर में कमी आई है lउन्होंने कहा कि एंबुलेस सेवा बहुत ही लाभदायक है, जिससे मरीज को समय से अस्पताल पहुंचाया जारहा है|
एंबुलेंस 108 व 102 के जिला प्रभारी अजय राय ने बताया की जिले में 102 के कुल 52 और 108 के कुल 51 एंबुलेंस से सेवा दी जारही है| साथ ही दो बैकअप एंबुलेस भी मौजूद है| 108/ 102 के एंबुलेंस सम्मानित होने वालों में वह एंबुलेंस कर्मी भी शामिल थे जिन्होंने अप्रैल 2023 में 108 में इमरजेंसी मरीज को रास्ते में प्राथमिक उपचार देते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया और उच्च अस्पताल रेफर करने पर जल्द से जल्द वाराणसी और लखनऊ पहुंचाया | 102 में सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को रास्ते में देखभाल करते हुए जच्चा और बच्चा दोनों को ही सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया गया है| इससे जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है|इसके लिए 108 के 16 ईएमटी एवं पायलट और 102 के 16 ईएमटी और पायलट को सम्मानित किया गया| जिससे भविष्य में वह और भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें | साथ में ही जिले के प्रोग्राम मैनेजर अक्षत सिंह और जिला प्रभारी अजय राय को जिले की सभी एंबुलेंस को अच्छी तरह से देखरेख करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर सुमित प्रताप सिंह, प्रोग्राम मैनेजर अक्षत सिंह, जिला प्रभारी मजहर हुसैन, वरुण यादव और वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे|साथ ही महिला हॉस्पिटल की हेल्पडेस्क ईएमटी सुमन यादव,सुनीता राय,अनिल यादव,अजय यादव ,हरीश कुमार,राम भजन, विजय शंकर, प्रताप चौहान, राजीव त्रिपाठी, उदय प्रकाश तिवारी, शशिकांत, शिवनाथ गुप्ता, आशीष कुमार राय आदि सम्मिलित थे