भदोही : फर्जी तरीके से संचालित फ्रॉड बैंक का किया गया था पर्दाफाश

जनपद भदोही
दिनांक-27.05.2023

◆विगत दिनों जनपदीय पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर फर्जी तरीके से संचालित फ्रॉड बैंक का किया गया था पर्दाफाश
◆फर्जी बैंक से सम्बंधित एक और फ्रॉड चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से चार पहिया वाहन तथा बैंक सम्बन्धित उपकरण लैपटॉप, माउस, कीबोर्ड व पासबुक आदि बरामद
◆पूर्व में गिरफ्तार बैंक फ्रॉड का है रिश्तेदार
◆बैंक सम्बंधित उपकरण, कागजात व अन्य साक्ष्य छुपाकर जालसाजों के गिरोह में था शामिल
◆बैंक के दो फर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर सहित कुल 03 अभियुक्तों को लाखों रुपए के बैंक संबंधित उपकरण व चार पहिया वाहन के साथ किया गया था गिरफ्तार
◆भोले-भाले लोगों के पैसे से करते थे ऐसो आराम व अय्याशी
◆इनके विरुद्ध सीधे-साधे लोगों के साथ फ्रॉड की आ रही थी सैकड़ों शिकायतें
◆लोगों को कम समय में पैसे को दोगुना/तीगुना करने का लालच देकर जमा कराते थे पैसा
◆अभियुक्तों के बैंक खातों को फ्रीज करने सहित अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में की जा रही विधिक कार्यवाही

विगत दिनों फर्जी बैंक के नाम पर चालाकी से भोले-भाले लोगों के पैसे को कम समय में दोगुना व तीगुना करने का लालच देकर फर्जी खाता खोलवाकर पैसा जमा करवाने और फिर शाखा बंद कर दूसरी जगह शाखा संचालित करने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जनपदीय पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर बिना स्वीकृति प्रमाणपत्र बी0एस0एम0जे0 क्वासी बैंक/निधि के नाम से फर्जी तरीके से संचालित बैंक का पर्दाफाश करते हुए संचालन करने वाले दो मैनेजिंग डायरेक्टर सहित कुल 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे/निशानदेही पर चार पहिया वाहन-03, लैपटॉप-03, मोबाइल-03, 36,000/- नगद, सीपीयू-09, मॉनिटर-12, माउस-06, प्रिंटर-02, कीबोर्ड-05, मोहर 53 अदद, रजिस्टर-70 अदद, पासबुक-618 अदद व उपरोक्त फर्जी बैंक से संबंधित विभिन्न कागजात जमा/निकासी पर्ची, खाता खोलने/लोन देने का फार्म आदि बरामद किया गया है। बरामदगी की कुल अनुमानित कीमत लगभग 67 लाख 25 हजार है।
पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान बैंक से सम्बंधित एक और अभियुक्त शीतला प्रसाद निषाद उर्फ करन जोगल पुत्र रामलाल निषाद निवासी शीतला मार्ग चूड़ी गली कस्बा ओबरा ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष की संलिप्तता प्रकाश में आई। जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 26.05.2023 ओबरा सोनभद्र से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से चार पहिया वाहन व बैंक संबंधित विभिन्न उपकरण कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, सीपीयू व पासबुक आदि बरामद किया गया है। आरोपी पूर्व में गिरफ्तारशुदा बैंक फ्रॉड का रिश्तेदार है, जो बैंक सम्बंधित उपकरण को अपने घर में रखकर साक्ष्यों को छुपाने का प्रयास कर रहा था। अभियुक्तों के बैंक खातों को फ्रीज करने सहित उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गठित एसआईटी टीम घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के स्वयं के खातों की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।एसआईटी टीम द्वारा अभियुक्तों के कारनामों की और गहनता से छानबीन की जा रही है। प्रकरण के तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद सहित विभिन्न जनपदों में इनके द्वारा चलाई जा रही फर्जी बैंक शाखाओं में शामिल और संदिग्ध आरोपियों की गहनता से खोज बीन की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता
शीतला प्रसाद निषाद उर्फ करन जोगल पुत्र रामलाल निषाद निवासी शीतला मार्ग चूड़ी गली कस्बा ओबरा ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष
यह हुआ बरामद
चार पहिया वाहन वैगनार,
कीबोर्ड-01, माउस-01, वायर केबल-02, सीपीयू-01 व बीएसएमजे बैंक पासबुक-03
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
व0उ0नि0 मदनलाल, उ0नि0 अरविंद कुमार, हे0कां0 मेराज अली, हे0कां0 सुरेश कुमार कुशवाहा, हे0कां0 मनोज कुमार, हे0कां0 घनश्याम यादव, कां0 रंजीत चौधरी व महिला कांस्टेबल शालिनी सिंह एसआईटी टीम जनपद भदोही