चन्दौली : थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर गोतस्कर को 01 अदद चापड के साथ किया गिरफ्तार

थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा औरवटाड मोड तिराहा के पास से 08 राशि गोवंश को पिकअप से वध हेतु बिहार ले जाते समय पिकअप के साथ किया गया बरामद व 01 नफर गोतस्कर को 01 अदद चापड के साथ गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुखराम भारती व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में व थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार के द्वारा औरवाटाड मोड तिराह के पास से समय 05.40 बजे 08 राशि गोवंश को गोवध हेतु क्रूरता पूर्वक बाध कर पिकअप बिना नम्बर की वाहन से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पडुआ ले जाते समय 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । कुल 08 राशि गोवंश में से 01 राशि गोवंश की क्रूरता के कारण मृत्यु हो गयी। बरामद 07 राशि गोवंश व 01 अदद चापड व गिरफ्तार 01 नफर अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ अभियुक्त…. गिरप्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि हमलोग का एक सुसंगठित गिरोह है हम सभी लोग विभिन्न ग्रामिण क्षेत्रो से सस्ते मूल्य पर गोवंशो को वध हेतु खरीद कर पिकअप में लाद कर बिहार के रास्ते पंश्चिम बंगाल पडुंआ को ले जाकर उचे दामो पर बेचते है और पैसे आपस में बाट लेते है। जिससे अपना जीवन यापन करते है। चाकू हम लोग गोवंश की हत्या करने के लिये अपने पास रखते है। यह कार्य हमलोग अपना व अपने परिवार के आर्थिक भौतिक दुनियाबी लाभ के लिये करते है।

पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
1.मु0अ0सं0 76/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. नुरूद्दीन पुत्र इमामूद्दीन निवासी ग्राम तोड़ी थाना भगवानपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1. 08 ऱाशि गोवंश जिसमें से 01 गोवश की क्रूरता के कारण मृत्यु हो गयी शेष 07 जिन्दा है।
2. 01 अदद चापड व एक अदद पिकअप योद्धा बिना नम्बर

बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-

1 थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार
2 उ0नि0 श्री अवधेश सिंह
3 उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी औरवटाड
4 उ0नि0 लल्लन राम बिन्द चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा
5 का0 सूरज कुमार
6 का0 संदीप यादव
7 का0 कोमल सिंह
8 का0 रोहित यादव
9 का0 बालकृष्ण यादव
10 का0 शैलेष यादव
11 का0 विजय कुमार गौड