हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल मय कारतूस व टाटा सफारीवाहन बरामद—
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः27.05.2023 को वादी दीपक पटेल पुत्र रामसकल पटेल निवासी पटिहटा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि घर में बधाई कार्यक्रम के दौरान पिस्टल के साथ डांस करने तथा मना करने पर वादी को जान से मारने की नियत से फायर कर देने के सम्बन्ध में दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-84/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वाराउक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारात्वरित कार्यवाही करते हुएथाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त आशीष पटेल पुत्र श्यामबिहारी पटेल निवासी साहूपुरी खुटहां थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को टाटा सफारी वाहन संख्याःUP 62 AA 6001 सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष पटेल उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । बरामद अवैध पिस्टल व कारतूस के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-85/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा वाहन टाटा सफारी उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
आशीष पटेल पुत्र श्यामबिहारी पटेल निवासी साहूपुरी खुटहां थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, उम्र करीब-32 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस ।
एक अदद टाटा सफारीवाहन संख्याःUP 62 AA 6001.
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-84/2023 धारा 307 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-85/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनिमय थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹10 हजारके पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।