अनुमानित कीमत ₹ 07 लाख का अवैध गांजा व अपाचे मोटरसाइकिल के साथ02 गांजा तस्कर गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः26.05.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्वाट/सर्विलांस वथाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वाराअपाचे चालकधर्मेन्द्र सोनकर पुत्र हीरामन सोनकर निवासी फुटिया थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व विक्की बिन्द पुत्र श्यामधर बिन्द निवासी महेवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से बैग में छोटे-बड़े 04 बण्डलो/पैकेटो में रखा हुआ कुल 30.200 किग्रा अवैध गांजाबरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-142/2023 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा तस्करी में प्रयुक्त अपाचे वाहन संख्याःUP 63 AR 4413का कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने परअन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ विवरण —
पकड़े गये अभियुक्त धर्मेन्द्र सोनकर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उड़ीसा प्रांत सेगांजा लाता है जिसे जनपद मीरजापुर सहित आसपास के जनपदों में बेचने का काम करते हैतथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांट लेते है । आज यह गांजा विक्की बिन्द को बेचने जा रहे थे कि पकड़े गये ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1. धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र हीरामन सोनकर निवासी फुटिया थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-27 वर्ष ।
2. विक्की बिन्द पुत्र श्यामधर निवासी महेवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
30.200 किग्राअवैध गांजा
एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP 63 AR 4413.
आपराधिक इतिहास —
अभियुक्त धर्मेन्द्र सोनकर उपरोक्त —
1. मु0अ0सं0-99/2022 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-142/2023 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थानालालगंज जनपद मीरजापुर।
अभियुक्त विक्की बिन्द उपरोक्त —
1. मु0अ0सं0-59/2022 धारा 332,353,504,506 भादवि थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-142/2023 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थानालालगंज जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।