रामपुर : किसानों को किया पुलिस ने नजरबंद

रविवार को किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के ग्राम लालू नगला स्थित आवास पर किसानों की पंचायत कर दिल्ली कूच की तैयारी चल रही थी तभी शहजाद नगर पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद अंजार और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह किसानों की पंचायत में पहुंच गए तथा किसानों को दिल्ली ना जाने के लिए समझाने ले राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा सरकार किसानों के साथ-साथ अब खिलाड़ियों भावनाओं से खेल रही है जिसको किसी कीमत सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने चेतावनी दी यदि किसानों को दिल्ली कुछ करने से रोका गया तो किसान जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे जिस पर पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा की बात थाना अध्यक्ष आजाद नगर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कराई पुलिस अधिकारियों के आश्वासन देने पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने हाल फिलहाल दिल्ली कूच के इरादे को त्याग दिया और कहा यदि सरकार ने पहलवानों की सभी मांगे नहीं मानी तो पूरे देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा फिर भी पूरे दिन राष्ट्रीय महासचिव के आवास पर पुलिस तैनात रही पंचायत में दिनेश कुमार सागर हाफिज अशफाक अब्दुल सत्तार मुबीन अहमद रिजवान अली जकी अहमद मुनाजिर अली रोमान अली राहुल सागर आदि लोग मौजूद रहे