भदोही : युवती को अश्लील वीडियो व मैसेज भेज कर ब्लैकमेल/पैसे की मांग करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-01.06.2023
◆युवती को अश्लील वीडियो व मैसेज भेज कर ब्लैकमेल/पैसे की मांग करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆युवती द्वारा जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक भदोही के समक्ष प्रस्तुत होकर की गई थी शिकायत
◆पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर टीम व सोशल मीडिया को किया गया था एक्टिव
◆एक तरफा प्रेम व लड़की को पाने की चाहत में युवती के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को हैक कर दे रहा था धमकी
◆युवक व युवती के बीच 01 वर्ष पूर्व हुआ था प्रेम विवाह
◆आपसी मतभेद के बाद युवती, युवक के साथ रहने को नहीं थी राजी
◆खुद को साइबर सेल भदोही का पुलिसकर्मी बताकर युवती को फर्जी शिकायत पत्र भेजकर कर रहा था गुमराह
◆आरोपी पति व ससुराल जनों के विरुद्ध जालसाजी, दहेज की मांग व धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत
◆साइबर सेल भदोही व थाना भदोही, ऊंज की संयुक्त पुलिस टीम के गहन छानबीन व अथक प्रयास से आरोपी पति हुआ बेनकाब
◆आरोपी के अपराध के पाए गए कई रंग
◆एक तरफा प्रेमी, नकली पुलिस वाला व पीड़ित बनकर किया साइबर फ्रॉड
◆साइबर पुलिस एक्सपर्ट के समक्ष उसकी सभी चाल व चतुराई धरी की धरी रह गई
◆पीड़ित बनकर निर्दोष को फसाने के चक्कर में खुद ही फंस गया साइबर फ्रॉड

विगत दिनों जनसुनवाई के दौरान शिकायत प्राप्त हुई कि एक युवती के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की विभिन्न आईडी (इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) को हैक कर अश्लील वीडियो भेजकर पैसे की मांग की जा रही थी। शिकायत की गहराई से छानबीन के उपरांत तथ्य प्रकाश में आया कि युवक व युवती का प्रेम विवाह 01 वर्ष पूर्व कोर्ट ज्ञानपुर जनपद भदोही में हुआ था तत्पश्चात बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में भी हिंदू रीति रिवाज से दोनों परिवारों की सहमति से शादी सम्पन्न हुई थी। लड़की और लड़के में विगत 06 माह बाद आपस में विवाद होने लगा था जिसके कारण लड़की अपने मायके आ गई थी और उस लड़के के साथ नहीं रहना चाहती थी। लड़के ने इसके लिए विदाई कराने हेतु कोर्ट के माध्यम से 109 का मुकदमा किया गया था, उसी दौरान लड़के ने लड़की को परेशान करने की नियत से उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वह यूट्यूब पर वर्चुअल नंबर बनाने का तरीका देखकर ऐप के माध्यम से ही वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर बनाकर लड़की को लड़की के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज फोटो एडिटिंग करके भेजने लगा था तथा धमकी भरा चैट भी करता रहा जिससे तंग आकर लड़की द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद भदोही के समक्ष होकर प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र की जांच साइबर सेल व थाना ऊंज जनपद भदोही द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान लड़के को जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ जांच चल रही है, लड़के ने अपने भाई का नंबर नंबर एवं मोबाइल दूसरी मोबाइल सेट लेकर साइबर क्राइम भदोही पुलिस वाला बन कर तथा गूगल के माध्यम से पुलिस की फोटो प्राप्त कर अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीपी लगाते हुए पुलिस के भाषा में उस लड़की के मोबाइल नंबर पर चैटिंग करने लगा चैटिंग करने का उद्देश्य लड़की के व्हाट्सएप नंबर को हैक करना लड़की को विश्वास दिलाने के लिए कि हम तुम्हारी कंप्लेन की जांच कर रहे हैं और साइबर पुलिस भदोही से ही हैं उसके लिए गूगल से राजस्थान पुलिस का लोगो स्टैंप लगा पीडीएफ डाउनलोड कर उसमें कई जगहों पर राजस्थान की जगह पर भदोही डिलीट करके लिखा तथा लड़की का नाम भी शिकायतकर्ता में पिता के नाम सहित एड्रेस सहित एडिट कर लिखा गया जिससे लड़की को यकीन हो गया कि वास्तव में ही यह पुलिस वाला ही है। पुलिसवाला समझकर लड़की ने अपनी सारी समस्या बताई जिसको उसने विश्वास दिलाया कि हम तुम्हारे कंप्लेन की जांच कर रहे हैं सब सही हो जाएगा तथा उससे कहा कि सीरियल नंबर तुम्हारे मोबाइल पर कंप्लेन की जा रही होगी उसे बता दो इस बहाने से लड़की के व्हाट्सएप नंबर को अपनी दूसरी मोबाइल में ओटीपी पूछ कर इंस्टॉल कर लिया लड़की नहीं समझ पाई कि यह कंप्लेंट नंबर नहीं है बल्कि मेरे व्हाट्सएप नंबर की ओटीपी पूछी जा रही है। लड़के ने उसका व्हाट्सएप अपने दूसरे मोबाइल में इंस्टॉल कर लड़की के व्हाट्सएप नंबर से अपने नंबर पर धमकी भरा एवं 04 लाख रुपये की मांग किए जाने संबंधी चैट किया। लड़की के पिता का आधार नंबर आधार कार्ड का फोटो व अकाउंट नंबर का फोटो भी अपने नंबर के व्हाट्सएप पर भेजा तत्पश्चात उस का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को गुमराह करने व लड़की को फंसाने की नियत से अपने पिता को लेकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय पहुंचकर लड़की पर या आरोप लगाया कि लड़की मेरे खिलाफ फर्जी शिकायत पूर्व में की है तथा अभी भी वह अपने व्हाट्सएप नंबर से मुझे मैसेज भेज कर 04 लाख रुपये की मांग कर रही है तथा न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है जिसका स्क्रीनशॉट मेरे प्रार्थना पत्र में संलग्न है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर सेल को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। लड़के और लड़की दोनों की प्रार्थना पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि लड़के द्वारा ही लड़की पर मैसेज व अश्लील फोटो भेजा गया है। लड़के ने यह कबूल भी किया है कि मैं उससे बहुत प्यार करता हूं इसलिए उसे अपनाने के लिए यह सब काम कर रहा था।
साइबर सेल, थाना भदोही व ऊंज की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी पति आनंद मोदनवाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के संबंध में आरोपी पति व ससुरालीजनों के विरुद्ध मु0अ0सं0-47/2023 धारा-323,504,507,498a,419,420,471,201 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट एवं 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
आनंद मोदनवाल पुत्र राजेश उर्फ लल्लन मोदनलाल निवासी गोधना बाजार थाना ऊंज जनपद भदोही
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
साइबर टीम मु0आ0 राधेश्याम कुशवाहा, आरक्षीगण अंकित तिवारी, अभिषेक शुक्ला, रोहन एवं राघवेंद्र कुशवाहा
प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव, उ0नि0 अखिलेश्वर यादव, आरक्षीगण शिवम सोनी,सुभाष यादव एवं म0आ0 श्यामा सिंह थाना ऊंज