थाना मुबारकपुर
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना–
दिनाक 06.05.2023 को वादी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा बहला फूसला कर भगा ले जाया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219/2023 धारा 363 भादविद बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में बाद पीड़िता की बारमदगी व बयान अन्तर्गत धारा 161 CrPC व धारा 164 CrPC व अवलोकन मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366,376डी व 3(2)5 एससी – एसटी एक्ट भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बढ़ोत्तरी की गयी व दो अभियुक्तों 1. रोशन यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. आशुतोष उर्फ सनोज मौर्या पुत्र रामजगत मौर्या निवासी जमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 02.06.2023 को उ0नि0 अखिलेश चौबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त आशुतोष उर्फ सनोज मौर्या पुत्र रामजगत मौर्या निवासी जमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को जमुड़ी बाजार से समय करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
आशुतोष उर्फ सनोज मौर्या पुत्र रामजगत मौर्या निवासी जमुड़ी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 2195/2023 धारा 363,366,376D आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)V SC/ST Act.थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ।