आजमगढ़ : आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार  

थाना- तरवा

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)–

दिनांक 01.06.2023 को वादी रामअवतार यादव पुत्र मोती यादव ग्रा0 बड़ागाँव थाना सहदात जनपद गाजीपुर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि  वादी के बहन ससुरालजनों द्वारा आये दिन वादी की बहन के साथ वाद – विवाद करके तरह – तरह से प्रताडित करते थे । जिससे क्षुब्ध होकर दिनांक 30.05.2023 को समय लगभग 12.00 बजे दिन मे वादी की बहन कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करली, आत्म हत्या करने के पश्चात बगैर वादी तथा वादी के परिवार को सूचना दिये वादी की बहन का दाह संस्कार उसके ससुराल वालों ने चोरी छिपे गाजीपुर घाट पर कर दिया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0-135/2023 धारा- 34,201,306, 498A बनाम आदि 05 नफर भादवि पंजीकृत  किया गया ।

गिरफ्तारी की विवरण-

आज दि0 02.06.23 को उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों  1- संजय यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 2- विमला देवी पत्नी नन्दलाल यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवां जनपद आजमगढ़ तितिरा पुलिया के पास से समय करीब 6.00  बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

पंजीकृत अभियोग –

मु0अ0सं0-135/2023 धारा- 34,201,306, 498A भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ़।

आपराधिक इतिहास-

क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 135/23 34,201,306, 498A भादवि तरवां आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.पति संजय यादव पुत्र नन्दलाल यादव उम्र 40 वर्ष सा0 तितिरा दुम्मापार थाना तरवा आजमगढ़ ।

2.सास विमला देवी पत्नी नन्दलाल यादव उम्र 58 वर्ष सा0 तितिरा दुम्मापार थाना तरवा आजमगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह थाना तरवां जनपद आजमगढ़।