थाना देवगाँव
मंदिर में चोरी करने वाला एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 02.06.2023 को उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मेंहनाजपुर तिराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को चेकिंग किया जा रहा था, तभी समय लगभग 08.20 बजे गायत्री मोड़ मेहनाजपुर की तरफ से एक व्यक्ति जो एक सफेद रंग की बोरी लेकर आते हुए दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया तो व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर वापस जाने लगा। लेकिन पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरमार कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से उसकी जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम कमलेश राजभर पुत्र रामजीत राजभर निवासी सरैया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया। व्यक्ति के पास से बोरी के अन्दर एक बड़ा घण्टा सिकड़ में लगा हुआ व एक छोटा घण्टा बरामद हुआ । बरामद घण्टे के सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 31.05.2023 की रात को लहुवां कला गाँव में पीपरा बाबा मन्दिर से मेरे द्वारा चोरी किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/2023 धारा 457,380,411,413 भादवि पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 233/2023 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना देवगांव, आजगढ़ ।
बरामदगी का विवरण-
दो अदद चोरी का घण्टा
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 233/2023 धारा 457,380,411,413 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः-
कमलेश राजभर पुत्र रामजीत राजभर निवासी सरैया थाना तरवां जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़